सिंगापुर एक्सपोजर टूर से लौटे अर्की बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार गौतम, अनुभवों से सुधारेंगे शिक्षा की दिशा

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में शुरू किए गए सिंगापुर एक्सपोजर टूर कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 19 अप्रैल तक प्रदेश के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, प्रवक्ता और उपनिदेशक स्तर के अधिकारियों का एक दल सिंगापुर की यात्रा पर गया। इस शैक्षणिक दल ने सिंगापुर की प्रिंसिपल अकैडमी में भाग लेकर वैश्विक शिक्षा पद्धतियों, आधुनिक शिक्षण तकनीकों और कौशल विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया।

इस दौरे का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाना था। इस दल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम भी शामिल रहे, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सिंगापुर की शिक्षा प्रणाली का गहन अध्ययन किया और यह जाना कि कैसे गुणात्मक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, ज़िम्मेदारी और आत्मनिर्भरता का विकास किया जा सकता है।

राजकुमार गौतम ने बताया कि इस दौरे से उन्हें यह समझने का अवसर मिला कि शिक्षा और कौशल विकास का आपसी संबंध किस प्रकार एक सशक्त और विकसित समाज की नींव रख सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को रोजगारपरक और जीवनोपयोगी कौशल देना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए आधुनिक तकनीकों, नवाचारों और प्रभावशाली शिक्षण पद्धतियों को अपनाना समय की मांग है।

सिंगापुर से लौटने के बाद यह शिक्षक दल अब हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक व्यावहारिक, छात्र केंद्रित और आधुनिक बनाने की दिशा में काम करेगा। इस पहल से निश्चित रूप से प्रदेश की शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस सिंगापुर एक्सपोजर टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी थीं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page