ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – सीएंडवी अध्यापक संघ जिला सोलन के त्रैवार्षिक चुनाव लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह अर्की में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश सी एंड वी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गानंद शास्त्री व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप राम चंदेल की उपस्थिति में संपन्न हुई, जबकि दयाराम ठाकुर और प्रदीप कांत ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।

चुनाव में लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से जीत राम रघुवंशी को जिला अध्यक्ष, गुरदेव सिंह को महासचिव और परमानंद शास्त्री को कोषाध्यक्ष चुना गया।
चुनाव के उपरांत सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी। वक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि पेंशन कम्युट संबंधी समिति की उस सिफारिश को अस्वीकार किया जाए, जिसमें 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर ही पूरी पेंशन देने की बात कही गई है। संघ का कहना है कि यह निर्णय शिक्षकों के हित में नहीं है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। साथ ही, चुनावी वादे के अनुसार पुरानी पेंशन योजना (OPS) को पूरी तरह लागू करने की मांग दोहराई गई।
इस अवसर पर महिला विंग की जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, हरिओम संख्यान, कार्यालय सह-सचिव डॉक्टर गगनदीप व प्रेस सचिव नागेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।




