ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल के तहत लक्ष्य शिक्षा संस्थान और लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम के तहत अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।विद्यालय की मीडिया प्रभारी अंजली शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिविल अस्पताल अर्की के डॉ. विजय कुमार शांडिल, लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार और स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं ने छात्रों को एचआईवी एड्स और नशे की लत से जुड़ी गंभीरताओं के बारे में जानकारी दी।

बच्चों को बताया गया कि नशा कैसे जीवन को बर्बाद करता है और एड्स जैसी बीमारियों से बचने के लिए क्या सावधानियां जरूरी हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने हिमाचल प्रदेश को एड्स और नशे से मुक्त बनाने की शपथ भी ली।

इस मौके पर लक्ष्य संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम गुप्ता, लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता सहित दोनों शिक्षण संस्थानों का स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना और स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करना था।








