ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से भेंट कर सामाजिक समरसता, समानता और शांति बनाए रखने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। संघ के राज्य प्रतिनिधि चुन्नीलाल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की कुछ योजनाओं की सराहना की, तो वहीं कुछ गंभीर सामाजिक मुद्दों को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग भी की।

बंसल ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए बढ़ाई गई राशि एक सराहनीय कदम है, जिसे संघ ने सार्वजनिक रूप से समर्थन भी दिया है। लेकिन इसके विपरीत कुछ संगठन और राजनीतिक दल इस पहल के खिलाफ समाज में नफरत और वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि सरकार और प्रशासन ऐसे तत्वों के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे प्रदेश में अशांति फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्थान के लिए बने कार्यालयों में अभी भी दशकों पुराने नियमों के तहत ही काम हो रहा है, जिससे वास्तविक जरूरतमंद लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि सरकार को इन नियमों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए जाएं।
बंसल ने बताया कि प्रदेश की कई हरिजन बस्तियों को आज तक मालिकाना हक नहीं मिल पाया है, जिससे वे बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं। इस दिशा में भी सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दिया गया “हरिजन” शब्द सम्मान और गौरव का प्रतीक है, लेकिन आज भी इसे समाज में वह स्थान नहीं मिल पाया है, जिसके वह पात्र हैं। संघ चाहता है कि इस शब्द को सरकारी और सामाजिक स्तर पर समान भाव से स्वीकार किया जाए।
चुन्नीलाल बंसल ने चिंता जताई कि कोरोना काल के बाद से हरिजन समाज के लगभग 80 प्रतिशत लोग कर्ज में डूब चुके हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। कई लोग मानसिक तनाव और आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठाने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। उन्होंने सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की है ताकि इस समाज को फिर से मुख्यधारा में जोड़ा जा सके।

बंसल ने कहा कि संघ को विश्वास है कि राज्यपाल महोदय समाज में प्रेम, भाईचारा और समानता को प्रोत्साहित करने के लिए इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, सह सचिव मोहन लाल बुशेहरी मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे


