ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की-शालाघाट सड़क मार्ग पर शयारड़ा (आरडी 2/430) में चल रहे पुल के पुनर्निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

यह निर्णय उपमंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अर्की ने सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अर्की की रिपोर्ट के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य जोरों पर है। इस दौरान एक पुराना डंगा ढह जाने से सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते मार्ग की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इससे भारी वाहनों के आवागमन से हादसों का खतरा बढ़ गया है।

एसडीएम कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले निर्देशों तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश की जानकारी उपायुक्त सोलन, एसडीपीओ दाड़लाघाट, अधिशाषी अभियंता एचपीपीडब्ल्यूडी अर्की, थाना प्रभारी अर्की, एचआरटीसी सोलन/शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) और एचआरटीसी अर्की के अड्डा इंचार्ज को भेजी गई है। साथ ही स्थानीय पुलिस को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।




