योगेश चौहान/दैनिक हिमाचल न्यूज – हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीएसपीसीबी) ने विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों और सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों को प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है। इस सूची में अर्की उपमंडल के माँजू (काऊली) गांव के डॉ. हितेंद्र शर्मा भी शामिल हैं, जो अब एचपीएसपीसीबी के प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी बन गए हैं। इससे पहले वे क्षेत्रीय प्रयोगशाला, पांवटा साहिब में कार्यरत थे। उनकी पदोन्नति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

डॉ. हितेंद्र शर्मा के पिता पदमचंद शर्मा एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उनके छोटे भाई महिपाल शर्मा वर्तमान में मुंबई मेट्रो में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में गुणवत्ता आश्वासन और नियंत्रण विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं।

डॉ. हितेंद्र शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शुभचिंतकों और सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. हितेंद्र शर्मा ने अर्की क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि प्रदूषण से संबंधित कोई भी गंभीर समस्या हो तो वे निःसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है, और वे अपने पद से क्षेत्र में स्वच्छ वायु, जल और पर्यावरण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।







