
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र हीना और चिराग सहगल ने राष्ट्रीय माध्यमिक मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह परीक्षा छात्रों की प्रतिभा और मेहनत को पहचानने के लिए आयोजित की जाती है।

हीना और चिराग सहगल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन और उनके परिवारजनों ने उन्हें बधाई दी है।







