
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के हरंसग धार में स्थित प्राचीन हरंसग देवता मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरंसगधार बाघल-भज्जी धार्मिक उत्थान एवं कल्याण सभा द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के पांचवें दिन कथावाचक व्यास हरिदत शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सद्मार्ग पर चलना चाहिए और अच्छे कर्मों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने दृवेष-ईर्ष्या व लोभ से दूर रहने और संतुष्टि का जीवन जीने का आह्वान किया।

उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए पालन-पोषण करें और अपने बच्चों को नशामुक्त बनाये रखने के लिए प्रेरित करें। मंदिर समिति के सदस्य बाबूराम शर्मा ने बताया कि कथा का आयोजन दोपहर एक बजे से चार बजे के मध्य किया जा रहा है और इस कथा का समापन पांच अप्रैल को पूर्ण आहुति के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कथा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।






