ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल के विंटर स्कूल राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में 29 मार्च 2025 को कक्षा 9वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यह विद्यालय विंटर स्कूल होने के कारण अन्य कक्षाओं के परिणाम दिसंबर में घोषित कर दिए गए थे, जबकि 9वीं कक्षा का परिणाम मार्च में घोषित किया जाता है।

इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी और विद्यालय में टॉप तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। प्रेरणा देवी (पुत्री नरेंद्र कुमार) ने 700 में से 672 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। दीपिका शर्मा (पुत्री मानक चंद) ने 700 में से 661 अंक लेकर दूसरा स्थान पाया, जबकि डिंपल (पुत्री नरेश कुमार) 700 में से 648 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।

परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही विद्यालय में एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) की आम सभा और चतुर्थ स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय विकास योजना, आपदा प्रबंधन योजना और अन्य शैक्षिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को कक्षा 10वीं में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित करें। विद्यालय में 1 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
कार्यक्रम में विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा, समस्त अध्यापकगण, अभिभावक तथा एसएमसी सदस्यगण उपस्थित रहे।






