ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सूरजपुर पंचायत में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसी को लेकर पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की यादविंदर पॉल से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में युवा क्लब सूरजपुर, व्यापार मंडल पिपलुघाट, आदर्श महिला मंडल सूरजपुर, बाड़ेश्वर युवक मंडल सुसाय, आदर्श महिला मंडल सुसाए और जागृति महिला मंडल के सदस्य शामिल रहे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सूरजपुर और आसपास के गांवों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति, जो सूरजपुर में रह रहा है, पहले भी कई बार चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है लेकिन हर बार जमानत पर छूट जाता है। इस व्यक्ति ने पहले सूरजपुर के हनुमान मंदिर में चोरी की थी, तब पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था, लेकिन वह जल्द ही बाहर आ गया। इसके बाद, धर्मपुर (सोलन) में भी यह चोरी के एक अन्य मामले में पकड़ा गया था, लेकिन वहां से भी छूटने के बाद अब फिर से सूरजपुर और आसपास के गांवों में सक्रिय हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस व्यक्ति के चलते महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। महिलाएं खेतों और दूर-दराज के इलाकों में जाने से डर रही हैं, वहीं बच्चे भी स्कूल आने-जाने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
एसडीएम यादविंदर पॉल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत डीएसपी दाड़लाघाट को निर्देश दिए कि इस विषय में कड़ा संज्ञान लिया जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

डीएसपी संदीप शर्मा ने जानकारी दी कि उक्त व्यक्ति को एक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन का न्यायिक रिमांड दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि इसके पिछले अपराधों की भी जांच हो सके। शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी से सख्त पूछताछ की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


