बथालंग विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी एवं शिक्षा संवाद आयोजित, परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में शिक्षा संवाद और पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को गोद लेने वाले समाजसेवी नरेश शर्मा मुख्य अतिथि एवं प्रदर्शनी उद्घाटक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।

विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से अतिथियों और दर्शकों को पुस्तकों की जानकारी दी। प्रदर्शनी में बाल साहित्य, कथा साहित्य, काव्य संग्रह, महापुरुषों का जीवन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, करियर संबंधित साहित्य, वैज्ञानिक आविष्कार, वैदिक गणित, और भाषिक साहित्य जैसी विभिन्न श्रेणियों की पुस्तकें प्रदर्शित की गईं।

शिक्षा संवाद के दौरान नरेश शर्मा ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की सराहना की और कहा कि छात्रों में अनुशासन और ज्ञान दोनों का संतुलन आवश्यक है। इसके लिए अभिभावकों और समाज को विद्यालय के सहयोगी के रूप में योगदान देना होगा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने विद्यालय के विकास में समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि हिंदी शिक्षक के पद रिक्त रहने के दौरान पूर्व छात्र कमलकांत शर्मा और भारती शर्मा ने दो वर्षों तक निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पारंपरिक अध्ययन प्रणाली को छोड़कर नवाचार अपनाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को आनंदमय शैक्षिक वातावरण मिल सके। उन्होंने “आओ लौट चलें सरकारी विद्यालय की ओर” अभियान को सफल बनाने का भी आह्वान किया।

विद्यालय ने नवीं और ग्यारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दर्ज किए हैं।

नवीं कक्षा में 92% परीक्षा परिणाम रहा, जिसमें जतिन कुमार पंडित ने 91.43% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दुष्यंत ने 88.43% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और सिमरन ने 85.43% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ग्यारहवीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम 93% रहा, जिसमें मनीषा ने 92% अंकों के साथ प्रथम स्थान, चांदनी ने 81.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और राहुल ने 80.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 100% रहा, जिसमें वंशिका ने 81.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, समीर ने 73.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और इशिता ने 73.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य बोर्ड परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन बनाए रखना है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page