ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में अर्की क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इन पंचायतों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

टीबी मुक्त घोषित हुई पंचायतों में बेरल, भूमती, डुमैहर, घनागुघाट, खनलग, मान, मांगल,प्लानिया, पलोग(माँजू) पारनु, पट्टा, शहरोल और सुरजपुर शामिल हैं। इन पंचायतों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार चयनित किया गया है।

उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है, और सरकार इस बीमारी की रोकथाम व उपचार के लिए निःशुल्क जांच व दवाइयां उपलब्ध करवा रही है। इसके अलावा, छह महीने तक मरीजों को 1000 रुपये प्रतिमाह पोषण सहायता भी दी जाती है।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गगनदीप राज हंस, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान ‘टीबी मुक्त भारत’ की शपथ भी दिलाई गई।
अर्की की पंचायतों को यह सम्मान मिलने से क्षेत्र में टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। उपायुक्त ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाएं और समुदाय को स्वस्थ रखने में सहयोग करें।




