
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) एवं अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के सौजन्य से दाड़लाघाट में इस वर्ष भी 11 देवों की 31वीं देव जात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जात्रा में विधायक अर्की संजय अवस्थी ओर यूनिट हेड अंबुजा राजेंद्र कुर्मी,मनोज कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के सभा स्थल में पहुंचने पर जिला सोलन ट्रांसपोर्टर्स यूनियन के प्रधान जयदेव कौंडल तथा सभा के सभी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधान जयदेव कौंडल,ऋषिदेव शर्मा,राम कृष्ण बंसल,रमेश ठाकुर,नीलम भारद्वाज ने विधायक अर्की संजय अवस्थी के समक्ष सभा की मांगें रखी।

एक मुख्य मांग रखी कि हड़ताल के समय जब कंपनी के साथ समझौता हुआ था उस समय से अब तक डीजल के रेट्स जो हाईक हुआ है,उसके अनुसार ट्रांसपोर्टर का भाड़ा भी बढ़ना चाहिए जिसे कंपनी द्वारा अभी तक नहीं बढ़ाया गया है जिस कारण ट्रांसपोर्टर को काफी आर्थिक घाटा हो रहा है,इस पर विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बारे बात करली है शीघ्र ही सीमेंट उद्योग के पदाधिकारियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करके इसे सुलझा लिया जाएगा। जात्रा के आयोजन बारे जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल व अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाडलाघाट के प्रधान ऋषि देव शर्मा ने बताया कि ये कार्यक्रम समस्त ट्रांसपोर्टरों के सहयोग से कई वर्षो से लगातार होता चला आ रहा है।

इसमें विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 11 देव पालकियों ने शिरकत की है और इस भव्य देव मिलन के आयोजन में समस्त क्षेत्रों से पधारे देवताओं के चरणों में उपस्थित लोगों ने शीष नवाया और देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। देव पालकियों में बाड़ूबाड़ा दाड़लाघाट,शिवगण कोटला पुजारिया,देव मंढोड ड़वारु,
देव शाठक,देव मंढोड मांगू,देव संघोई,देव कोलका,देवता हरसंग बड़ोग,देव कश्लोग उपस्थित रहे व सैकड़ों लोगों ने देवताओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पहली शाम को समस्त देवता गण पहुंच जाते हैं। दूसरे दिन देव पूजा के साथ देवताओं का रोमांचक नृत्य श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।लोग बड़ी संख्या में पधारकर देवार्चन करते हैं। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।





