
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा दावटी पंचायत के शिव नगर में विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में दावटी पंचायत की प्रधान इंदिरा देवी ओर उपप्रधान हिरा सिंह कौंडल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक हरि कृष्ण शर्मा ने उपस्थित लोगों को विश्व जल दिवस के मौके पर पानी के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पानी को बचाना हमारे लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि आने वाले समय में पानी की बहुत दिक्कत होने वाली है। उन्होंने कहा कि हमारा यह दायित्व बनता है कि हम पानी के स्रोतों को नियमित रूप से साफ सफाई करके उन्हें बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर पंचायत प्रधान इंदिरा देवी ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन व नाबार्ड द्वारा हमारे क्षेत्र में जलागम परियोजना का क्रियान्वन किया जा रहा है,जो मृदा व जल संरक्षण पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना हमारे क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी है और इससे हमारे क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा। पंचायत उप प्रधान हीरा सिंह कौंडल ने कहा कि हमें जल को व्यर्थ नहीं गंवाना है और हमें जल संरक्षण के लिए काम करना होगा। उन्होंने सभी लोगों से जल को बचाने का आह्वान किया।







विश्व जल दिवस के अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन की क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन द्वारा आसपास के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं द्वारा जल संरक्षण पर कार्य किया जाता है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाता है। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर,प्राथमिक पाठशाला शिवनगर द्वारा समूह गान,नाटक व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जल दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में अली खड्ड जलागम परियोजना के प्रधान,हरसंग धार स्प्रिंगशेड परियोजना के प्रधान,बड्डर खड जलागम परियोजना के सदस्यों सहित आसपास के क्षेत्र के करीब 200 लोगों ने भाग लिया।
