ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- नगर पंचायत अर्की में 21 मार्च को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन अर्की में टेस्टिंग कार्य के चलते यह कट लगाया जाएगा।

इसकी जानकारी विद्युत उपमंडल अर्की के सहायक अभियंता नीरज कुमार कतना ने दी। उन्होंने नगरवासियों से सहयोग की अपील की है और कहा कि आवश्यक कार्यों को पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
सहायक अभियंता ने बताया कि टेस्टिंग कार्य विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने के लिए किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे किसी भी समस्या या जानकारी के लिए स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।




