ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की की रंजना पवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) हिमाचल परिमंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम कसुम्पटी स्थित बीएसएनएल मुख्यालय में आयोजित हुआ, जहां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सराहा गया।
रंजना पवार, जो अर्की वार्ड नंबर 1 की निवासी हैं, को उनकी कार्यनिष्ठा और समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने संत निरंकारी मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का आभार व्यक्त किया और अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति राजेश पवार (एसजेवीएन में एसडीओ, शिमला) और अपनी सासु माता को दिया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद, रंजना पवार ने निरंकारी मिशन की प्रेरणादायक पंक्तियां साझा कीं –
“कुछ भी बनो मुबारक है, पर पहले इंसान बनो।”
उनके इन विचारों को वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने खूब सराहा।
रंजना पवार की इस उपलब्धि ने अर्की क्षेत्र का मान बढ़ाया है और अन्य महिलाओं को भी अपने कार्यस्थल पर निष्ठा और समर्पण के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी है।




