
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाऊंडेशन द्वारा मांगू के खेल मैदान में एक दिवसीय जल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग अर्की के बीआरसी जय देव गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर और उपप्रधान राजेश पूरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए परियोजना समन्वयक हरिकृष्ण शर्मा ने बताया कि अंबुजा फाऊंडेशन द्वारा मार्च के माह को जल माह के रूप में मनाया जाता है। इस माह में फाउंडेशन द्वारा विभिन्न गांव में जल जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा इस क्षेत्र में जल संरक्षण की गतिविधियों को किया जाता रहता है।

कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग के अधिकारी द्वारा पानी के सैंपल को जांचा गया और लोगों से पानी को बचाने के लिए आवाहन किया गया। उन्होंने लोगों को पानी को बचाने के लिए कहा और जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। दिनेश इरीगेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों संजय शर्मा और प्रेम संख्यान ने कम पानी में कृषि करने की विभिन्न प्रणालियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ड्रिप,स्प्रिंकलर,रैन गन व अन्य प्रणालियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों और बनिया देवी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

अंबुजा फाऊंडेशन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पानी के स्त्रोतों को स्थिर रखने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को किया जाता है ताकि पानी को बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों से पानी को बचाने के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम में अली खड्ड जलागम परियोजना के प्रधान,बढ़र खड्ड जलागम परियोजना के प्रधान,स्प्रिंगशेड परियोजना के प्रधान व स्थानीय समाज सेवक मेहर सिंह वर्मा,जीवानंद भट्टी,पूर्व प्रधान बिमला देवी और विभिन्न गांवों से आए सदस्यों व महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह के करीब 150 लोगों ने भाग लिया।






