ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की उप प्रधानाचार्य विजय चंदेल ने की। इस अवसर पर कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के सभी छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे। छात्रों ने विज्ञान के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिताओं के दौरान छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर रोचक जानकारियां साझा कीं, जिससे उनकी जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



