ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लगदाघाट में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर देव शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें रैंप वॉक, गीत-संगीत और नृत्य प्रमुख आकर्षण रहे। समारोह में चुन्नीलाल को मिस्टर फेयरवेल और स्नेहा ठाकुर को मिस फेयरवेल चुना गया। इसके अलावा यश पाल मिस्टर पर्सनालिटी और तमन्ना ठाकुर मिस पर्सनालिटी रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर देव शर्मा सहित प्रवक्ता चेत राम (राजनीति शास्त्र), संजू कुमार (इतिहास), कुलदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, रश्मा देवी, शशि पाल, आनंद कुमार, तेज सिंह और राकेश कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।





