
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत पोषण और स्वास्थ्य की महत्ता पर गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चो के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत ग्याणा के कश्यालू आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल विकास परियोजना वृत्त चंडी के संयुक्त तत्वावधान में पोषण और स्वास्थ्य दिवस का आयोजन स्वस्थ माता और स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ्य जीवन की शुरुआत पोषण युक्त भोजन में परिपूरक आहार को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसके अलावा शरीर में होने वाले सुक्ष्म पोषण तत्वों की कमी को नियमित रूप से अनुपूरक आहार लेने से कम किया जा सकता है,इस पर भी चर्चा की गई। अंबुजा फाउंडेशन दाड़ला के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी और स्वास्थ्य समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही पोषण और स्वास्थ्य दिवस का आयोजन स्वस्थ्य विभाग,समेकित बाल विकास परियोजना के तहत चिन्हित गावों और ग्राम पंचायतों के माध्यम से नियमित रूप से करता रहेगा। स्वास्थ्य परियोजना के तहत 42 से अधिक गावों में कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं और स्वस्थ शिशु और स्वस्थ मातृत्व कार्यक्रम को संपादित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में स्वस्थ्य सखी चंपा बंसल,राधा शर्मा,सावित्री बंसल,सुनीता देवी,नीलम ठाकुर,वीना कुमारी,सहायिका रीता देवी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पम्मी देवी,गर्भवती और धात्री माताओं के साथ 35 से अधिक लोग उपस्थित रहे।







