
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट में जमा दो विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का प्रबंध जमा एक के छात्रों ने किया,जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से हर्ष कुमार को मिस्टर फेयरवेल और स्मृति शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन वर्मा ने अपने आशीर्वचन जमा दो के बच्चों को दिए और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों और यादों को साझा किया और अपने शिक्षकों और साथियों को धन्यवाद दिया।







