ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नगर पंचायत अर्की में चल रहे “स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर” कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 5 और 6 में स्वच्छता अभियान एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया और सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

नगर पंचायत के सचिव अभिनव शर्मा ने बताया कि इस अभियान में नागरिकों को सूखे और गीले कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शिकायत निवारण फार्म वितरित किए गए जिन्हें भरकर नगर पंचायत कार्यालय में जमा करवाने या सिटीजन सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी गई।

लोग इस पोर्टल के जरिए स्ट्रीट लाइट खराब होने, रास्तों की सफाई, कूड़ा न उठने, अवैध निर्माण, सीवरेज जाम, अवैध पार्किंग, संपत्ति कर निर्धारण, भवन निर्माण सामग्री के अव्यवस्थित पड़े होने, जन शौचालयों की असुविधा, मृत पशुओं का निपटान और खुले में शौच जैसी समस्याओं की शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे।

इस मौके पर पार्षद हेमेंद्र गुप्ता, पदमदेव, रूचिका गुप्ता, सफाई पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार, मंजू देवी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। नगर पंचायत द्वारा यह अभियान अप्रैल माह तक जारी रहेगा ताकि स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।




