ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नगर पंचायत अर्की में जल संकट को खत्म करने के लिए जल शक्ति विभाग ने 18.50 करोड़ रुपये की लागत से नई जल आपूर्ति योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत गंबर नदी से पानी लिफ्ट करके बड़े भंडारण टैंकों में संग्रहित किया जाएगा, जिससे पूरे नगर क्षेत्र में नए पाइपलाइन नेटवर्क के जरिए 24 घंटे जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

इस संबंध में मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता जोगिंद्र सिंह चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना को अमृत योजना के तहत लागू किया जा रहा है और इसे प्रदेश में सबसे पहले अर्की नगर पंचायत में शुरू किया जाएगा। योजना के अंतर्गत हर घर में मुफ्त में मीटर लगाए जाएंगे, ताकि जल आपूर्ति का बेहतर प्रबंधन किया जा सके।

अगले तीन महीनों के भीतर यह सुविधा शहरवासियों के लिए सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी। शुरू में पुरानी जल आपूर्ति योजनाओं से ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा, और जैसे ही नई योजना पूरी होगी, पुरानी लाइनों को इसमें सम्मिलित कर दिया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस योजना के लिए विधायक संजय अवस्थी और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरी तरह लागू होने के बाद अर्की के नागरिकों को जल संकट से मुक्ति मिलेगी। बैठक में अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी, अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, सहायक अभियंता विनय गौतम समेत अन्य अधिकारी और नगर पंचायत पार्षद उपस्थित रहे।
नगरवासियों के लिए यह योजना एक राहत भरी खबर है, क्योंकि इससे अब 24 घण्टे जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी और पानी की कमी की समस्या समाप्त हो जाएगी।



