ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- परवाणू पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक से 800 नशीली टैबलेट्स बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी 2025 को जिला पुलिस की SIU टीम धर्मपुर और परवाणू क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए रवाना हुई थी। जब टीम परवाणू क्षेत्र के टीटीआर चौक पहुंची, तो एक युवक पीठ पर पिट्ठू बैग लिए संदिग्ध हालत में नजर आया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और पूछताछ की।

युवक की पहचान कमल कुमार , निवासी – घटटी, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई। जब पुलिस ने नियमानुसार उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से कुल 800 नशीली टैबलेट्स बरामद हुईं। आरोपी के पास इन दवाइयों का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 18 ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

अभी तक की जांच में सामने आया है कि ये प्रतिबंधित दवाइयां हरियाणा के जीरकपुर से लाई जा रही थीं। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले किया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।


