ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – पुलिस थाना कुनिहार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान 307 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुबाथू की ओर से एक सफेद कार कुनिहार की तरफ आ रही है, जिसमें बैठे दो व्यक्ति मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।

पुलिस टीम ने ग्रोनघाटी में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी लेने पर 307 ग्राम चरस बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केवल राम (49) और राजू (39) दोनों पुलवाहल, तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, वहीं उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।



