ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत घनागुघाट के बैहली गांव में कामधेनु हितकारी मंच द्वारा नाबार्ड प्रायोजित एक दिवसीय पशु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. स्वर्ण सेन ने की।

शिविर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, अर्की, डॉ. देवराज शर्मा और पशु चिकित्सा अधिकारी, डुमेहर, डॉ. शिवानी पाल ने पशुपालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं और विभिन्न विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. देवराज शर्मा ने पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव, देखभाल और स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के विषय में सरल भाषा में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे पशुपालन को आधुनिक तकनीकों के साथ अपनाएं, जिससे यह एक लाभकारी व्यवसाय बन सके और युवा वर्ग भी इससे प्रेरणा लेकर इसे अपनाए।

डॉ. शिवानी पाल ने गर्भित पशु आहार योजना, उत्तम पशु पुरस्कार योजना और पशु किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकते हैं।
शिविर के दौरान किसानों को खनिज मिश्रण और कुमिनारक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर कामधेनु हितकारी मंच की ओर से कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन निशा भी उपस्थित रहीं। यह शिविर पशुपालकों के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ और किसानों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करने की मांग की।




