माँजू के समाजसेवी दिलाराम शर्मा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के माँजू गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी दिलाराम शर्मा का अस्वस्थता के चलते निधन हो गया। वे 31 जनवरी 2015 को रक्षा मंत्रालय में सहायक प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने 31 वर्षों तक एयर हेडक्वार्टर में सेवाएं देने के बाद समाजसेवा को अपना जीवन उद्देश्य बना लिया था।

ग्राम सुधार सभा माँजू के प्रधान मस्तराम पंवर, लक्ष्मीचंद चौहान, धर्मसिंह, भगतराम शर्मा,कृष्ण चंद, बालकराम, मेहरचंद, प्रेमचंद, राजेश, तारासिंह, राकेश, सुदेश, शमशेर सिंह, ओमप्रकाश, रमेश, चंद्र प्रकाश, किरपा राम, अनंतराम, टेकचंद, राधेश्याम, श्याम सिंह, ज्ञान चंद, लायकराम, विजय सिंह, मोहन सिंह,दिनेश, बाबूराम, देवेंद्र, अमीचंद सहित समस्त ग्रामवासियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

अपने मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले दिलाराम शर्मा जनहित के कार्यों में सदैव सक्रिय रहे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी समाजसेवा की भावना और समर्पण हमेशा याद रखे जाएंगे।

पूर्व जिला परिषद सदस्य शंकर लाल शर्मा,पलोग (माँजू) पंचायत के पूर्व प्रधान योगेश चौहान, पूर्व उप प्रधान वेद प्रकाश चौहान, नेहरू युवक मंडल माँजू के प्रधान भारतेंदु शर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनके प्रेरणादायक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनका जीवन समाजसेवा की मिसाल था, जिसे लोग सदैव याद रखेंगे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page