ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू की सोलन जिला कमेटियों ने केंद्र सरकार के जनविरोधी एवं पूंजीपति-परस्त बजट 2025-26 के खिलाफ बागा शालूघाट में प्रदर्शन किया।अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के गेट के बाहर मेला ग्राउंड में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया और सरकार की मजदूर-विरोधी व किसान-विरोधी नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में और मेहनतकश जनता के खिलाफ बताया।
सरकार से इस जनविरोधी बजट को वापस लेने की माँग की। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन सचिव तिलक राज एवं बलबीर ने कहा कि यह बजट मजदूरों,किसानों और आम जनता के साथ धोखा है। सरकार की नीतियाँ पूरी तरह से पूंजीपतियों के पक्ष में बनाई गई हैं। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है,लेकिन सरकार कोई ठोस कदम उठाने की बजाय सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने में लगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीतियाँ नहीं बदलीं,तो मजदूर और किसान मिलकर एक बड़े जनसंघर्ष की ओर बढ़ेंगे।
यूनियन कोषाध्याक्ष संजय कुमार ने कहा कि सरकार का बजट केवल अमीरों को लाभ पहुँचाने के लिए है। आम जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाया जा रहा है,जबकि कॉरपोरेट घरानों को टैक्स में छूट दी जा रही है। सरकार किसानों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है और महँगाई बढ़ाकर मजदूरों की हालत और खराब कर रही है। यूनियन नेताओं ने घोषणा की कि यदि सरकार ने अपनी मजदूर-विरोधी और किसान-विरोधी नीतियों को नहीं बदला तो आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।