अंबुजा सीमेंट्स ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अमृत धारा दुग्ध सहकारी समिति को समर्थन दिया

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट्स दाड़लाघाट ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और स्थायी आजीविका को सुगम बनाने के लिए अमृत धारा दुग्ध सहकारी समिति को समर्थन दिया है। इस सहयोग से समिति की महिला सदस्यों ने अपनी आय में वृद्धि की है और अपनी आजीविका में सुधार किया है। अंबुजा सीमेंट्स की सीएसआर शाखा ने नाबार्ड और सामुदायिक पशु स्वास्थ्य स्वयं सेवकों के साथ मिलकर अमृत धारा दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना की थी। इस समिति में 305 महिला सदस्य हैं और प्रतिदिन 1,000 लीटर दूध एकत्र करती हैं।

कंपनी ने समिति को दूध पाश्चुरीकरण और पैकेजिंग इकाई की स्थापना में सहायता प्रदान की है,जिससे समिति की महिला सदस्यों को प्रतिमाह 9,000 से 30,000 रुपये के बीच अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद मिली है। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और स्थायी आजीविका का समर्थन करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स की प्रतिबद्धता को दर्शाया गया है। यह पहल सामूहिक प्रयास और नवाचार की क्षमता को प्रदर्शित करती है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page