
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-सोलन,सोलन में शुक्रवार 24 जनवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जो पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन ऑल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के 50 वर्ष पूरे होने और एआईओसीडी के अध्यक्ष जे.एस.शिंदे के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग 12,50,000 केमिस्ट सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे।

यह आयोजन 788 जिलों और 28 राज्यों में आयोजित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी एचपीएससीडीए के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शामिल हो रहे हैं,जिसमें सभी केमिस्ट बड़े उत्साह से भाग लेंगे। जिला दवाई विक्रेता संघ सोलन के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद और महासचिव विपुल शर्मा ने बताया कि यह आयोजन ब्लड बैंक जोनल हॉस्पिटल सोलन में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के केमिस्ट देश में अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे।







