ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के ग्राम पंचायत शेरपुर में इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भक्तिमय माहौल में किया जा रहा है। कथा व्यास आचार्य हितेंद्र मोहन शर्मा द्वारा व्यासगद्दी से प्रतिदिन भगवान के चरित्रों का वर्णन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं।

आज कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का जीवंत वर्णन हुआ, जिसमें भगवान के जन्म के समय की लीलाओं और दिव्य घटनाओं का विस्तार से चित्रण किया गया। इस अवसर पर पूरा पंडाल ‘जय कन्हैया लाल की’ के जयकारों से गूंज उठा।

कथा का आयोजन देव धारवाले देव के गुर हरिराम भारद्वाज, उनका परिवार और देवधार मन्दिर कमेटी शेरपुर द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दूर-दराज से श्रद्धालु आकर श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता बढ़ाने और भक्ति भाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि आचार्य हितेंद्र मोहन शर्मा की सजीव कथा शैली और भगवान के जीवन प्रसंगों का वर्णन उनके हृदयों को छू रहा है। कथा के समापन तक प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण को और भी पवित्र बना दिया है।





