
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की कल्याण संस्था द्वारा आयोजित बाघल क्रिकेट कप में दाड़ला धार टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। इस मैच में विजेता टीम सोरभ इलेवन ने कुल 51 रन बनाए,जबकि दाड़ला धार टीम ने 47 रन बनाए।

इस उपलब्धि पर दाड़ला क्षेत्र की जनता ने युवाओं को बधाई दी है। टीम कैप्टन हरीश कुमार,तनुज शुक्ला,मुनीश शुक्ला,राहुल ठाकुर,मोनू शर्मा,रवि,रोनी,लक्की,बिटू,मनु,प्रदीप ने इस अवसर पर दाड़ला क्षेत्र के युवाओं को संदेश दिया गया कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लें और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। नशा जीवन को बर्बाद कर देता है,इसलिए इसे त्यागो और अपने सपनों को पूरा करो।








