ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दिनांक 04-01-2025 को जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने अर्की थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान चिट्टा के बड़े मामले का पर्दाफाश किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डुमैहर से अर्की की ओर आ रही एक गाड़ी को लाधी में रोका। चेकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे दो युवक अक्षय कुमार और भवानी सिंह को 9.20 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि अक्षय कुमार पहले भी कसौली में मादक पदार्थ के मामले में पकड़ा जा चुका है, जबकि भवानी सिंह पर अर्की में दर्ज पुराने मामले में 9.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने नालागढ़ निवासी शेर मुहम्मद से 30,000 रुपये में यह चिट्टा खरीदा था। इसके आधार पर 08-01-2025 को नालागढ़ में शेर मुहम्मद के घर पर छापा मारा गया। छापे में 6 ग्राम से अधिक चिट्टा, 1.137 किलोग्राम चूरापोस्त, 14 बिना लाइसेंस के जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल फोन और 39,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

शेर मुहम्मद के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, और पुलिस तस्करी के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रयासरत है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

