ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च पाठशाला मंगरूड़ के छात्र अनिरुद्ध शर्मा ने स्वर्ण जयंती मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला स्तर पर चौथा और शिक्षा खंड धुन्दन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
यह परीक्षा हर वर्ष एससीईआरटी द्वारा माध्यमिक स्तर पर आयोजित की जाती है, जिसमें पूरे राज्य में शीर्ष 100 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रथम वर्ष में 4000 रुपए मासिक,द्वितीय वर्ष 5000 रुपए मासिक और तृतीय वर्ष 6000 रुपए मासिक राशि प्रदान की जाती है।
विद्यालय के मुख्य अध्यापक एलआर ठाकुर ने अनिरुद्ध शर्मा की इस उपलब्धि पर बधाई दी और अन्य छात्रों से ऐसी परीक्षाओं के लिए मेहनत करने का आवाहन किया।