
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट थाना क्षेत्र में एक बाइक और बैल की टक्कर हो गई। इस हादसे में बैल की मौत हो गई,जबकि बाइक सवार अनुज देशवाल और एक लड़की घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हादसा एनएच 205-चमाकड़ी में शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ,जब एक बाइक बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान एक बैल सड़क के किनारे से गुजर रहा था,जिसे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद बैल की मौत हो गई,जबकि बाइक सवार अनुज देशवाल पुत्र जशमीर देशवाल निवासी गांव खेड़ी जसोर,डाकघर बहादुरगढ़ (हरियाणा) और एक लड़की घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के संबंध में हेमन्त कुमार पुत्र सुन्दर लाल निवासी गांव चमाकड़ी ने पुलिस को अपना ब्यान दिया है।

उन्होंने बताया कि वह अपने घर के आगन में बैठे हुए थे,जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में तेज रफ्तार ओर लापरवाही से बाइक चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।






