ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की तहसील की ग्राम पंचायत दसेरन के गांव दसेरन वाला निवासी लेफ्टिनेंट धीरज सिंह ने भारतीय सेना अकादमी देहरादून से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक में कमीशन प्राप्त किया है। धीरज गांव दसेरनवाला के निवासी हैं और प्रकाश चंद एवं सुनिता देवी के पुत्र है।
लेफ्टिनेंट धीरज सिंह ने इससे पहले सेना सेवा कोर एएससी (ASC) में 17 वर्षों तक सेवा प्रदान की है। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल करते हुए अपने माता-पिता व गांव और जिला का नाम रोशन किया है। धीरज की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और गांव को गर्व से भर दिया है,बल्कि यह आने वाले नौजवानों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है।
लेफ्टिनेंट धीरज सिंह ने कहा कि मेहनत समर्पण और सपनों को पूरा करने की दृढ़ इच्छा शक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। लेफ्टिनेंट धीरज सिंह के परिवार और गांव के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है। उनके माता-पिता प्रकाश चंद और सुनिता देवी ने कहा है कि वे अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनकी सफलता के लिए हमेशा प्रार्थना करते रहेंगे।