ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में प्राचार्य सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व छात्र संघ का गठन किया गया। इस दौरान प्रधान पद पर भीम सिंह ठाकुर, उप प्रधान पद पर कुमारी पूनम, महासचिव पद पर डॉ. संदीप गुप्ता, सचिव पद पर सौरभ शर्मा, और कोषाध्यक्ष पद पर सुमन शर्मा को नामित किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. राजन तनवर ने जानकारी दी कि पूर्व कार्यकारिणी के प्रधान खेमचंद चंदेल ने कार्यकारिणी भंग करते हुए सभी दस्तावेज नई कार्यकारिणी को सौंपे। उन्होंने विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके प्रयासों से महाविद्यालय में एमए हिंदी और एमए पॉलिटिकल साइंस की कक्षाएं शुरू की गईं और अन्य मांगों को भी पूरा किया गया।
नव-निर्वाचित प्रधान भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी कार्यकारिणी महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के हित में हर संभव प्रयास करेगी। प्राचार्या सुनीता शर्मा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे महाविद्यालय के उत्थान में अपना योगदान देंगे।