ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज संघ शाखा जयनगर की मासिक बैठक अध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम पेंशनर्ज संघ के अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में बाल कृष्ण ठाकुर, श्याम लाल ठाकुर (शिक्षा विभाग), प्रताप सिंह, भगत राम, विद्या सागर, चैत राम, संत राम (परिवहन), ज्ञान चंद, भगत राम (आईपीएच), रति राम, मस्त राम, जगत राम (पीडब्ल्यूडी) और राम लाल (परिवहन निगम) सहित अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में मांग की गई कि सरकार पेंशन धारकों के चिकित्सा बिलों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करे, क्योंकि बीमार पेंशनधारियों को इलाज करवाने में कठिनाई हो रही है। इसके साथ ही जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संशोधित सेवानिवृत्ति लाभों का तुरंत भुगतान करने का अनुरोध किया गया।

पेंशनरों ने सरकार से सभी लंबित महंगाई भत्ते की किश्तों का भुगतान और पहले जारी महंगाई भत्ते के एरियर का शीघ्र भुगतान करने की मांग की। बैठक में सरकार द्वारा पेंशनधारकों के प्रति अपनाए जा रहे उपेक्षापूर्ण व्यवहार की कड़ी आलोचना की गई।
साथ ही, भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के 17 दिसंबर 2025 को मंडी में प्रस्तावित सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय भी लिया गया।


