ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन बोर्ड हमीरपुर ने 20 दिसंबर 2020 को शास्त्री कमीशन पोस्ट कोड 813 की लिखित परीक्षा ली गई थी।इस परीक्षा के साथ ही लगभग 40 पोस्ट कोड्स का शेड्यूल जारी हुआ था जिसमें 20 दिसंबर को सुबह के सत्र में एलटी की परीक्षा हुई थी,जिसका अंतिम परिणाम जारी होकर उन लोगों को ज्वाइनिंग भी मिल चुकी है,साथ में शास्त्री के साथ जितने भी पोस्ट कोड्स का शेड्यूल जारी किया गया था उनका अंतिम परिणाम जारी किया जा चुका है।केवल शास्त्री के ही परिणाम को रोका गया है जिसके लिए बेरोजगार शास्त्री अध्यापकों ने अनेकों बार बोर्ड सचिव से आग्रह किया कि इस बाबत अध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव से भी मिला,सचिव ने दो सप्ताह के भीतर रिजल्ट निकालने का वादा किया था लेकिन उसके बावजूद भी रिजल्ट घोषित नहीं गया।अभ्यर्थी मनोज, डिंपल,देवराज,टेकचंद,यशपाल शर्मा, रोहित,घनश्याम,सीमा,रंजना,हरीश,धनी राम,कामेश्वर ने बोर्ड के इस रवैए को लेकर आज शास्त्री कमीशन के परिणाम की बरसी मनाकर विरोध प्रकट किया और बोर्ड की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।