प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में गुफा समिति व शम्भू परिवार द्वारा जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर विशाल भण्डारे का किया आयोजन।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-कुनिहार प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में गुफा समिति व शम्भू परिवार द्वारा जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया,जिसमें सैंकड़ो लोगों ने खीर,मालपुआ व अन्य लजीज व्यंजनों का आनन्द उठाया।समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय रामचरितमानस कथा के अखण्ड पाठ को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया।शिव भक्तों ने गुफा में पहुंचकर अपने आराध्य देव महादेव शिव के प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में दर्शन कर आशीर्वाद लिया व भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर,उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर,देसराज पूरी,चमन लाल मल्होत्रा,हेमन्त शर्मा,देसराज झांझी,मनी झांझी,जयपाल ठाकुर,विजय,सतप्रकाश,सोमू,राजेन्द्र चौधरी सहित सभी समिति व शम्भू परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page