ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट सब उपमंडल की ग्राम पंचायत हनुमान बडोग के डमलाना में विगत शनिवार मध्य रात्रि को एक मशरूम प्लांट में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार अशोक कुमार गौतम पुत्र स्वर्गीय लेखराम शर्मा गांव डमलाना के मशरूम प्लांट में शनिवार रात्रि करीब 2 बजे आग लगी जिसकी सूचना मनाली से सोलन जा रहे गाड़ी चालक ने मशरूम प्लांट मालिक को दी।मशरूम प्लांट मालिक अशोक कुमार ने कहा कि जब उन्हें प्लांट में आग लगने की सूचना मिली तो वह अपनी बीवी व दो बच्चों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे जबकि निचली मंजिल में उनके प्लांट में आग लगी थी।जब उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने अग्निशमन विभाग को फोन किया।सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया पर तब तक करीब 60 लाख रुपये की मशरूम प्लांट की मशीनरी व 10 एसी मशीनें जलकर राख हो चुकी थी।उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।उन्होंने कहा कि वह मशरूम प्लांट का दूसरा फेस शुरू करने वाले थे जिसको लेकर तैयारियां पूरी थी लेकिन उससे पूर्व ही उनका प्लांट जलकर राख हो गया।उन्होंने प्रशासन व सरकार से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।