ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के सीएससीए के सदस्यों व छात्रों ने विधायक संजय अवस्थी से दाड़लाघाट में मुलाकात कर महाविद्यालय में पुस्तकालय,गर्ल्स कॉमन रूम,सीएससीए रूम और स्पोर्ट्स रूम की स्थापना की मांग की है।
महाविद्यालय के छात्रों ने विधायक को बताया कि महाविद्यालय में इन सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है। उन्होंने विधायक से इन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है,ताकि वे अपने शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में बेहतर ढंग से भाग ले सकें।
विधायक संजय अवस्थी ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर महाविद्यालय पीटीए कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,बाबू मोहन सिंह ठाकुर,जगदीश ठाकुर,मनोज गौतम,प्रदीप निशांत गुप्ता,करण,प्रीति शर्मा,मीनल,स्नेहा,ममता,निशा,कोमल,खुशबू सहित अन्य मौजूद रहे।