ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में आयोजित सम्मान समारोह में अंडर 19 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विद्यालय की छात्रा अंजलि सहगल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने सुगम संगीत में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया था।
प्रवक्ता इतिहास मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में धुंदन विद्यालय ने सोलन जिला का प्रतिनिधित्व किया और दो प्रतियोगिताओं लोक नृत्य और सुगम संगीत में भाग लिया।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अंजलि सहगल और अन्य भाग लेने वाली छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रवक्ता अनिल बंसल और हेमंत को भी बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।