ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : पेंशनर कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक अध्यक्ष कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने रोष व्यक्त किया कि 1 जनवरी 2016 से 1 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त पेंशनरों को संशोधित लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और कम्युटेशन का एरियर अब तक नहीं दिया गया है। इसके अलावा, 1 जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों का एरियर भी अभी लंबित है।
बैठक में यह मांग की गई कि मंहगाई भत्ते का 42 महीने का एरियर शीघ्र जारी किया जाए और शेष 11 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किश्तें भी जल्द से जल्द दी जाएं। साथ ही, 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर देय क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की वृद्धि को अतिरिक्त पेंशन के रूप में लागू किया जाए।
सदस्यों ने सरकार से यह भी मांग की कि घोषित लम्बित मेडिकल बिलों का शीघ्र एकमुश्त भुगतान किया जाए। इसके अतिरिक्त, सचिवालय कर्मचारियों के खिलाफ शुरू किया गया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव भी वापस लिया जाए।
बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा, दौलत राम वर्मा, किरण शर्मा, धनीराम ठाकुर, मोहनलाल शर्मा, नरोत्तम शर्मा, विजाराम ठाकुर, हेमचंद, गोविंद राम वर्मा और डॉ. हेत राम वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।