
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट के पंचवटी के समीप ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत में कार को बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी से चलाने के कारण हुआ। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत जिला चंबा के समोट निवासी राहुल गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने परिवार के साथ अपनी कार में मण्डी से शिमला जा रहे थे।

उनकी पत्नी डॉ.मीना गुप्ता गाड़ी चला रही थी। जब वे पैट्रोल पंप नजदीक पंचवटी ढाबा के पास पहुंचे,तो एक ट्रक तेज रफ्तारी से ओवरटेक करता हुआ आया और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई,लेकिन गाड़ी को नुकसान हुआ। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








