ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत बखालग में आज दीदू से बनिया देवी तक संपर्क सड़क की विभागीय कमेटी द्वारा पासिंग की गई। इस सड़क के पास हो जाने से ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ मिलेगा, विशेषकर किसानों के लिए यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि अब वे अपनी नगदी फसलें आसानी से मंडियों तक पहुंचा सकेंगे।
इस अवसर पर अर्की के एस.डी.एम. यादवेंद्र पाल, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. राकेश कुमार, परिवहन विभाग से अर्की के अड्डा इंचार्ज अशोक सोनी, परिवहन विभाग के उप निरीक्षक बालकृष्ण, बखालग पंचायत प्रधान रूप देई ठाकुर, उप प्रधान पूर्णचंद शर्मा, मंदिर कमेटी के प्रधान भगतराम गर्ग, और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में रमेश गौतम, लेखराम गौतम, बलदेव गौतम, मदन गौतम, विनोद गर्ग, श्यामलाल गौतम, राकेश कुमार, परमानंद शर्मा, धनीराम चन्देल, प्रेम धीमान सहित महिला मंडल के सदस्य भी शामिल थे।
स्थानीय निवासियों ने इस सड़क के पास होने पर प्रदेश सरकार, स्थानीय विधायक संजय अवस्थी और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का मानना है कि इस सड़क से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा और स्थानीय विकास में भी तेजी आएगी।