ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ऑल इंडिया मैथ क्लब के संस्थापक डॉ. चंद्रमौली जोशी ने आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घनागुघाट का दौरा किया और स्कूल को अमृत भारत गणित यात्रा को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
डॉ. जोशी का स्वागत हिमाचली टोपी और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। उन्होंने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पदक विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या एवं हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर को सौंपे। साथ ही अंग्रेजी प्रवक्ता एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पुष्पेन्द्र कौशिक को इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
गणित अध्यापक अजय गौतम को छात्रों में गणित के प्रति रुचि विकसित करने के लिए पदक से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुष्पेन्द्र कौशिक ने कहा कि कोविड काल में गणित विषय को रोचक बनाने के लिए की गई यह यात्रा अद्वितीय प्रयास था । इस उपलब्धि को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट स्कूल देश के उन 75 स्कूलों में से एक है, जिसने इस अमृत भारत गणित यात्रा में हिस्सा लिया।
हिंदी प्रवक्ता व कार्यकारी प्रधानाचार्या सुनीता ठाकुर ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा, कि यह असीम गर्व की बात है कि घनागुघाट स्कूल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस ऐतिहासिक अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा अर्थशास्त्र प्रवक्ता युगल किशोर, वाणिज्य प्रवक्ता अशोक कुमार, डी.पी.ई. जोगिंदर कुमार, कला स्नातक रोशन लाल ठाकुर ,संस्कृत अध्यापक खेम राज शर्मा ,शारीरिक अध्यापक मदन लाल ठाकुर, , हिंदी शिक्षक कुलदीप कपिला, ड्राइंग मास्टर बबीता शर्मा, व्यावसायिक शिक्षक भावना चंदेल, लिपिक कुलभूषण, शांति देवी, सोमा देवी, अन्य स्टाफ सदस्य और सभी छात्र उपस्थित रहे।