ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– “ये दिवाली माई भारत वाली” अभियान के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की, जिला सोलन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाईयों के छात्र एवं छात्राओं ने विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी दी कि इस अभियान में महाविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया गया। यह स्वच्छता अभियान छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित शोषटा और छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रेखा की देखरेख में पूर्ण हुआ।
इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवकों ने “सेवा से सीखे” अभियान के अंतर्गत नागरिक चिकित्सालय अर्की में रोगियों की सेवा करते हुए चिकित्सीय स्टाफ की सहायता भी की।
महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने इस सफल आयोजन पर स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा परिसर और नागरिक चिकित्सालय अर्की में की गई सेवाएं अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा भावना के विकास से स्वयंसेवियों का व्यक्तित्व निखरता है, जो जीवन में उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होगा।