ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के माँजू गांव की बेटी प्रोफेसर रीता देवी सिंह ने अपनी पुस्तक ‘भारत में सामाजिक समस्याएँ’ का विमोचन अपनी माँ के कर कमलों से करवाकर एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की।
दीपावली की पूर्व संध्या पर अपने पैतृक गाँव माँजू पहुँचकर उन्होंने इस भावुक और सादगीपूर्ण आयोजन का विशेष रूप से आयोजन किया, जो सम्मान, अपनी जड़ों से जुड़ाव और माँ के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बन गया। आमतौर पर पुस्तक विमोचन समारोहों में प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है, लेकिन प्रोफेसर रीता देवी ने अपनी माँ के हाथों से विमोचन करवा कर एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
स्वर्गीय संतराम चौहान की पुत्री, प्रोफेसर रीता देवी पिछले 29 वर्षों से राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय धौलपुर में समाजशास्त्र की प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे अपनी माँ के हाथों से विमोचन को अपने दिवंगत पिता की प्रेरणा और उनकी स्मृतियों के प्रति सम्मान मानती हैं। उनके पति भी राजस्थान के एक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
अपने सरल और सौम्य स्वभाव के कारण प्रोफेसर रीता देवी छात्रों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं और वर्तमान में महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय, भरतपुर में समाजशास्त्र अध्ययन मंडल (BOS) की अध्यक्ष भी हैं। उनकी पुस्तक ‘भारत में सामाजिक समस्याएँ’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के लिए तैयार की गई है, जो सामाजिक समस्याओं पर नए दृष्टिकोण और विचारों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।