ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में आयोजित क्लस्टर लेवल बाल मेले में राजकीय मिडिल स्कूल चमाकड़ी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं में सोलो सॉन्ग में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ग्रुप सॉन्ग में नमिता, पलक, मुस्कान, मेहक और भारती की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। सोलो डांस में पलक प्रथम स्थान पर रही, जबकि ग्रुप डांस में नमिता, पलक, भारती, मेहक, भारती और पूजा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में जितेन शर्मा ने द्वितीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में आदित्य ने द्वितीय स्थान और विज्ञान क्विज में आयुष और जितेन शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
चमाकड़ी स्कूल के मुख्याध्यापक हेमंत कपिला ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।









